हेलो दोस्तो !! मेरा नाम चंद्रचूड़ कूमार ध्रुव है, और मैं रहता हूं गांव में जिसका नाम गूड़ाघाट है। यह गांव छत्तीसगढ़ के बलौदा जिले में स्थित है। इस गांव से शिवनाथ नदी गुजरती है। वैसे तो जाति से मैं एक ध्रुव हूं जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी के नाम से जाने जाते हैं।
Whay Start Blogging
वैसे तो मुझे bloging करना नहीं आता था, लेकिन मैं यूट्यूब में एक ऐड को देखकर सोच लिया था कि अब मुझे bloging करना चाहिए फिर मैं यूट्यूब में बहुत से वीडियो देखें उन सभी वीडियो को देखकर मुझे समझ आया कि blogger बनना इतना भी आसान नहीं है। लेकिन मैंने फिर भी हार नहीं मानी और मैं bloging को ही अपना करियर मान कर bloging करता रहा। फिर धीरे-धीरे कर के मैंने वह सभ सीखा जो एक blogger को bloging करने मे जानने की जरूरत होती है
जब आप मेरे इस वेबसाइट पर visit किए हैं तो आप सभी को तो पता ही होगा कि लोग bloging क्यों चुनते हैं और रही बात मेरी कि मैंने bloging क्यों स्टार्ट किया। सभी की तरह मैंने भी सोचा था कि bloging को अपना भविष्य देख कर अपना खुद का ही एक वेबसाइट बना लिया और उसी में दिन का एक से दो घंटे देता हूं। वैसे तो मैं राहुल मेडिकोज में जॉब करता हूं और वहीं से जो कुछ टाइम मुझे मिलता है उसमें मैं थोड़ा bloging कर लेता हूं।
Social Media
वैसे तो मैं ट्विटर जैसे बड़े सेलिब्रिटी जो उस करते हैं वह तो नहीं करता लेकिन जो मेरा काम आ जाए उन सोशल मीडिया का उस कर लेता हूं। जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक फेसबुक पेज भी बना कर रखा हूं। वैसे तो मुझे फेसबुक पेज बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन फिर भी मैंने बना लिया यह सोचकर की फेसबुक पेज मेरे आगे चलकर कुछ काम आएग।
Owner and Writer
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक वेबसाइट पर कई लोग काम करते हैं। या तीन से चार लोग मिलकर ब्लॉक पोस्ट लिखते हैं लेकिन इस वेबसाइट का ऑनर चंद्रचूड है और इस वेबसाइट पर मैं अकेले ही काम करता हूं और पोस्ट लिखता हूं अगर आपको मुझसे कुछ काम हो तो आप मुझे निचे दिए गए Gmail पर ईमेल के जरिए Contact कर सकते हैं।
chandrachundkumardhruw@gmail.com