बच्चों के लिए 50+ नई मजेदार पहेलियां उत्तर सहित

यदि आपको हिंदी पहेलियां को पढ़ना अच्छा लगता है और आप नई मजेदार पहेलियां ढूंढ रहे हैं। तो यह पोस्ट आप ही के लिए है 50+ नई पहेलियां उत्तर के साथ। इन पहेलियों का सही उत्तर सो करके आप अपनी मनोदशक्ति को मजबूत करते हैं और अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भी चुनौती दे सकते हैं। हमने सही पहेलियों के साथ उनके उत्तर भी उन पहेलियों के नीचे दे दिया है। ताकि आप अपने जवाब को देख सके कि वह सही है कि नहीं। तो चलिए आज हम इन मजेदार पहेलियों का आनंद ले और अपनी दिमाग को चलेंगे करें।

50+ नई मजेदार पहेलियां उत्तर सहित

1. घना जंगल, साफ मैदान,

एक रास्ता, दो मकान।

 उत्तर देखें

मांग

 

2. मैं हूं एक पवित्र धाम,

तीन अक्षर का मेरा नाम।

प्रथम कटे तो दुख हो जाऊं,

अंत कटे तो साथ में जाऊं।

उत्तर देखें

संगम

 

3. वह कौन सी चीज है,

जिसे जमीन पर फेंका तो नहीं टूटती,

पर पानी में फेंकों तो वह टूट जाती है।

उत्तर देखें

पेपर ( कागज )

 

4. जन्म किया रात में,

सुबह ने किया जवान।

दिन ढलते ही निकल गई,

मेरी पूरी जिंदगी।

उत्तर देखें

न्यूज़ पेपर

 

5. रात हुई तो जन्म लिया,

सुबह हूं मोती जैसी।

सूरज देखा तो मर जाऊं,

मेरी यह कैसी किस्मत।

उत्तर देखें

ओस ( सीत )

 

6. नहीं मिलती मैं बाग में,

आधी फल है, आधी फुल।

काली है पर मीठी है,

खाले कोई ना पाये भूल।

उत्तर देखें

गुलाब जामुन

 

7. सांपों से भरी एक पिटारी,

सबके मुंह में एक चिंगारी।

जोड़ो हाथ तो निकले घर से,

फिर घर पर सर पटक दे।

उत्तर देखें

माचिस

 

8. वह क्या है जो है,

एक कटोरा जितनी।

पर फिर भी पूरे समुद्र पानी,

उसे भर नहीं सकता।

उत्तर देखें

छलनी

 

9. छोटे बड़े सभी को भाई,

बुझ सके तो बुझ गोल मटोल।

रंग है मेरा पीला, पीले पेट में है दाढ़ी मूछ।

उत्तर देखें

भुट्टा

 

10. दो अक्षर का नाम है मेरा,

मेरा फल सबको भाता।

सबसे ज्यादा किस्म बताई,

फल में है गुठली बताई।

उत्तर देखें

आम

11. काशी में मैं रहूं अकेला,

कोलकाता में हो जाऊं दो।

दिल्ली में नहीं पाओगे,

कानपुर में खोजो तो रहूं मैं अकेला।

उत्तर देखें

 

12. 12 घोड़े, 30 गाड़ी,

365 करें सवारी।

 उत्तर देखें

कैलेंडर

 

13. मेरी आंखों में जब तुम उंगली करो,

तो मैं अपना मुंह खोलता हूं।

मुंह खोलने के बाद,

जिसे तुम कहो उसे काट देती हूं।

उत्तर देखें

 कैंची

 

14. खट्टा मगर रसीला है,

ऊपर से हरा पीला है।

मेरी खोपड़ी काट के पकड़ो,

लगा दो मैं रस की धार।

उत्तर देखें

 नींबू

 

15. दो अक्षर का मेरा नाम,

आता हूं खाने के काम।

सबके मन में भाव जगाऊं,

उल्टा करो तो नाच के दिखाओ।

उत्तर देखें

चना

 

16. मेरे नाम के हैं दो मतलब,

दोनों के हैं अर्थ निकाले।

एक अर्थ में सब्जी हूं मैं,

एक अर्थ में पालने वाले।

उत्तर देखें

भाजीपाला

 

17. कान है पर बहरी है वो,

आंखें हैं पर आंधी है।

बताओ अब वह कौन है?

उत्तर देखें

गुड़िया

 

18. उसका रंग है सदा,

उसके अंदर है पीले रंग।

गरम हो जाए तो वह जम जाए,

इंसान बड़े चाव से खाई।

उत्तर देखें

अंडा

 

19. हरा चोर लाल मकान,

उसके अंदर बैठा काला शैतान।

उत्तर देखें

तरबूज

 

20. सोनी को पलंग नहीं,

ना ही महल बनाए।

एक रुपया पास नहीं,

फिर भी राजा कहलाए।

उत्तर देखें

जंगल का राजा शेर

 

21. मैं जगकर सबको जगत,

दिखता हूं लाल पीला।

मुझे डूबता हुआ देख कर भी,

कोई बचाने नहीं आता।

उत्तर देखें

सूरज

 

22. जहां नदी है पर पानी नहीं,

जंगल है पर पेड़ नहीं।

सड़क है पर गाड़ी नहीं,

शहर है पर घर नहीं।

उत्तर देखें

 नक्शा ( मैप )

 

23. मेरा सर काट लिया,

ना मर ना खून किया।

उत्तर देखें

नाखून ( नेल्स )

 

24. दूध का पोता, दही का बच्चा,

लोग उसे पीते हैं कच्चा। बताओ क्या?

उत्तर देखें

 लस्सी

 

25. एक छोटी सी लड़की,

कूद कूद कर पार बांधे।

उत्तर देखें

सूई और धागा

 

26. बोल नहीं सकती हूं,

और सुन नहीं पाती हूं।

बिना आंखों के हूं आंधी,

पर फिर भी राह दिखाती हूं।

उत्तर देखें

पुस्तक

 

27. तीन अक्षर का मेरा नाम,

आगे से पढ़ने पर वही,

पीछे से पढ़ने पर भी वही।

सबको मैं डूबने से बचाव।

उत्तर देखें

 जहाज

 

28. मैं हूं सोने का चीज,

पर बेकेट नहीं मुझे सुनार।

भाव तो ज्यादा नहीं,

बहुत है मेरा भार।

उत्तर देखें

 चारपाई

 

29. पहले के राजा महाराजाओं ने किया इसका इस्तेमाल।

संदेश इसने बहुत है पहुंचाया, ना देखे सुबह ना शाम।

उत्तर देखें

 कबूतर

 

30. तीन अक्षर का मेरा नाम,

आगे प है पीछे हा है।

पेड़ों पर हूं मैं रहती,

और लगाकर कुछ कहती रहती।

उत्तर देखें

 पपीहा

 

31. करती नहीं हूं यात्रा मैं,

फिर भी दिन भर चलती हूं।

दिखती हूं लाल गुलाबी,

लेकिन अपने गुफा में रहती हूं।

उत्तर देखें

 जीभ

 

32. ना ही सुदर्शन चक्र है,

मगर वह चकरी जैसा चला।

उल्टा लटकता रहता,

जमीन पर नहीं वह उतरता।

उत्तर देखें

 पंखा

 

33. मैं हूं बहुत क्यूट,

इंसानों के घर में पाता हूं।

एक रोटी खाकर मैं,

ईमानदारी से वफादारी निभाऊ।

उत्तर देखें

 कुत्ता

 

34. आस पास में उड़ती रहती,

क्षण भर दिखे फिर छिप जाती।

बिना आग के जल जाती,

बिना पानी वह बुझ जाती।

उत्तर देखें

 जुगनू

 

35. छिलके को तुम हटा कर खाओ,

बड़े स्वादिष्ट वो आए,

इतना पर तुम अवश्य देखना,

छिलके इसके रास्ते में ना फेंकना।

उत्तर देखें

केला

मजेदार हिंदी पहेलियां

पहेलियां

अगर आपको यह पहेलियां अच्छा लग रहा है तो कृपया कमेंट कर कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएं। ऐसे और भी पहेलियां, हिंदी कहानियों के लिए आप हमसे जुड़े रहे धन्यवाद।

 

36. तीन अक्षर का मेरा नाम,

बीच अक्षर हटे तो मर जाऊं।

लोगों को मैं स्वादिष्ट लगूं,

बताओ मैं को।

उत्तर देखें

मटर

37. मेरे हैं तीन बच्चे,

बड़ा बच्चा हर सेकंड चले,

मंजिला बच्चा हर मिनट चले,

छोटा बच्चा हर घटा चले।

 उत्तर देखें

घड़ी

38. चार अक्षर का इसका नाम,

कहानी कविता भेंट कराता।

छोटा सही है इसका पेट,

फिर भी लेता सारा जगत समेत।

उत्तर देखें

अखबार

39. इसकी पूछ पर है हरियाली,

तन है इश्क सफेद,

खाने के यह काम है आती,

अब तुम बताओ इसका भेद।

उत्तर देखें

मूली

40. तीन रंग का है यह सुंदर पक्षी,

नील गगन में भरता उड़ान।

सबकी आंखों का है यह तारा,

सब करें इसका सम्मान।

उत्तर देखें

भारत का राष्ट्रीय तिरंगा

41. एक थाली मोतियों से भरी,

सभी के सिर पर उल्टा धारा।

चारों ओर घूमते रहते,

मोती उसके एक भी ना गिरे।

उत्तर देखें

आकाश और तारा

42. धक-धक यह है करती,

फक फक करके धूंआ फैकती।

बच्चे बूढ़े करें इसकी सवारी,

निशानो पर यह दौड़ लगाती।

उत्तर देखें

रेलगाड़ी

43. लंबा है तन इसका,

बदन है इसका गोल मटोल।

तन पर इसके होते छेद,

मीठे रहते इसके बोल।

उत्तर देखें

बांसुरी

44. नहीं खाती नहीं पीती,

नहीं है इसका इंजन।

इस पर चढ़कर आसपास का,

कर लेते सफर सुहाना।

उत्तर देखें

साइकिल ( Bicycle )

45. तीन अक्षर का मेरा नाम,

मैं ऊंची तो ऊंचा तुम्हारा नाम।

मैंने बड़े-बड़े लोगों को देखा,

मेरे लिए होते संग्राम।

उत्तर देखें

कुर्सी

46. मेरा तन हैं गोल मटोल,

पर मैं नहीं हूं गेंद,

मेरे अंदर है काले काले शैतान,

मेरा मोटा पेट कमाल।

उत्तर देखें

कलिंदर

47. इसका एक पर है खाली है धोती,

ठंड में वह हर पल सोती।

गर्मी में वह छाया देती,

बारिश में वह हर पल रोती।

उत्तर देखें

छतरी

48. गोल है इसका मुंह,

चार कौन है इसका टन।

ठंड में करता यह आराम,

गर्मी में यह घूमता गोल-गोल।

उत्तर देखें

कूलर

49. काला मुंह लाल शरीर,

कागज को वह खाता।

रोज शाम को पेट फाड़ कर,

कोई उसे ले जाता।

उत्तर देखें

लेटर बॉक्स

50. वह क्या है जो सबके पास हैं,

हमेशा साथ रहती है,

और उसे कोई चुरा नहीं सकता।

उत्तर देखें

परछाई

51. दर पर तेरे बैठा हूं मैं,

करने को रखवाली बोलो,

भैया साथ ले गए,

क्यों मेरी घरवाली।

उत्तर देखें

ताला चाबी

52. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं,

भूख लगे तो खा सकते हैं।

ठंड लगे तो जला सकते हैं,

बताओ इसका भेद।

उत्तर देखें

नारियल ( coconut )

53. राजा के महल में रानी 50,

सिर पटके दीवार से,

जलकर हुई खाक।

उत्तर देखें

माचिस

54. इसके सिर में है टोपी,

टोपी निकाल कर दो इसको आदेश।

हमारी हर बात मानी,

ना देखें अच्छा या बुरा।

उत्तर देखें

पेन

55. आसमान से आता है,

ना मिले रेगिस्तान में।

ना देखे इंसान ना जानवर,

सबके पेट में चला जाता है।

उत्तर देखें

पानी

56. मुझे बनाया कीड़ों में,

उपयोग किया इंसानों ने,

आग में डालो जल जाऊं,

पानी में डालो भीग जाऊं।

उत्तर देखें

कपड़ा

57. एक जगह यह खड़ा रहता,

तुम्हारा बोझ यह सहता रहता,

अगर गिर जाए यह तो,

सो नहीं पाते कुछ इंसान।

उत्तर देखें

बिजली का खंबा

58. इसका तन है हरा,

रहता है पेड़ो में।

जगह-जगह यह घूमता,

आसमान की सैर यह करता।

उत्तर देखें

तोता

59. नहीं है इसके पास धन दौलत,

फिर भी कहलाता है राजा।

न जाने क्यों यह अपनी,

प्रजा को ही खा जाता।

उत्तर देखें

जंगल का राजा शेर

60. मुंह इसका गोल,

तीनों और से होती बरसात,

अपनी जीभ घुमाए गोल-गोल,

देती ठंडी ठंडी हवा।

उत्तर देखें

कूलर

हेलो दोस्तों ! तो अगर आपको यह पहेलियां अच्छा लगे तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं और अगर आपको हिंदी कहानियां पढ़ने का शौक है तो आप हमारे होम पेज पर विजिट करें और कहानियां पढ़ सकते हैं।

Leave a comment